उत्तराखण्ड: नदी में हुड़दंग करने से रोका तो युवकों ने वनकर्मी पर बरसा दिए लात घूंसे, किया लहूलुहान
By
Ramnagar Nainital news today : नदी में नहाने, हुड़दंग करने से से रोकने पर युवकों ने वनकर्मी को जमकर पीटा, बुरी तरह किया लहूलुहान, पांच युवक पुलिस की हिरासत में…..
Ramnagar Nainital news today: उत्तराखंड में लगातार असामाजिक तत्वों द्वारा अराजकता फैलाई जा रही है जिसके कारण दिन प्रतिदिन अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं। वहीं देवभूमि की शांत छवि को भी धूमिल किया जा रहा है। जो बेहद चिंता जनक विषय है। ऐसा ही कुछ मामला नैनीताल जिले से सामने आ रहा है जहां पर नदी में नहा रहे युवकों को हुड़दंग करने से रोकने पर वनकर्मी को पीटकर लहू लुहान किया गया। जिसके चलते पुलिस ने पांच युवकों को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी पुलिस को भारी पड़ा स्कूटी चला रहे युवक को रोकना, जबरन दौड़ाई स्कूटी चौकी इंचार्ज घायल
Nainital news today बता दें नैनीताल जिले के रामनगर वन प्रभाग के देचौरी रेंज स्थित क्यारी गांव की खिचड़ी नदी में कुछ युवक नहाते समय हुड़दंग कर अराजकता फैला रहे थे। जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा वन आरक्षी विजेंद्र सिंह चौहान को की गई। तभी विजेंद्र सिंह चौहान और वाचर प्रदीप कुमार मौके पर उस स्थान मे पहुँचे और उन्होंने युवकों को नदी से बाहर निकलने के लिए कहा लेकिन युवकों का दुस्साहस तो देखिए उन्होंने वनकर्मी को ही लात घूंसों से पीटपीटकर लहू लुहान कर दिया जिसका वीडियो वाचर ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। वहीं देचौंरी रेंज के रेंजर ललित जोशी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वनकर्मियों ने बाइकों से फरार होते पांच युवकों को बेलगढ़ वन चौकी पर पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया साथ ही उनकी बाइक भी कब्जे में ले ली गई है। वन आरक्षी की तहरीर पर सानिध्य चौधरी, संगम कुमार यादव, शशांक कुमार और दो अन्य नाबालिग निवासी रामनगर पर धारा 121(2), 132, 191(2), 351(3), 352 भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।