Uttarakhand monsoon 2024: विदाई की डेट आई सामने, अंतिम चरण में बरसेगा जमकर
By
Uttarakhand monsoon 2024 update: उत्तराखंड से जल्द होने वाली है मानसून की विदाई, आगामी 25 सितंबर को प्रदेश से लौटने की कगार पर मानसून…
Uttarakhand monsoon 2024 update : उत्तराखंड में इन दिनों मानसून की भारी बारिश का सिलसिला जारी है जिसके चलते कई पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा लगातार बढ़ रहा है। वहीं कई इलाकों में जल भराव की स्थिति भी उत्पन्न हुई है लेकिन इसी बीच मौसम विभाग द्वारा एक राहत की खबर सामने आ रही है कि जल्द ही आगामी 25 सितंबर तक मानसून की विदाई होने वाली है लेकिन इससे पहले प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की पूर्ण संभावना बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- मुनस्यारी की चोटियों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, नवंबर से पहले ही दिखा अद्भुत नजारा
Uttarakhand Mansoon Rain end date 2024 बता दें प्रदेश में इस वर्ष मानसून 27 जून को पहुंचा था जिसने मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों को जमकर भिगोया साथ ही कई इलाकों में आपदा जैसे हालात भी उत्पन्न किए । इतना ही नहीं बल्कि इस वर्ष सामान्य से नौ फीसदी ज्यादा बारिश रिकार्ड दर्ज की जा चुकी है। दरअसल अब उत्तराखंड में मानसून अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुका है जिसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी 25 सितंबर तक मानसून विदा हो सकता है लेकिन इससे पहले पहाड़ी इलाकों में अच्छी बारिश के पूर्ण आसार बने हुए हैं। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर आरके सिंह ने बताया कि अगले एक हफ्ते तक मानसून प्रभावी रहने वाला है। बताते चलें पिछले साल 24 जून 2023 को उत्तराखंड में मानसून आया था जो 6 अक्टूबर को विदा हो गया था। इस दौरान 1203.3 एमएम बारिश हुई जो सामान्य 1162.7 से तीन फीसदी ज्यादा थी।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand weather monsoon update: उत्तराखंड में जमकर बरसेंगे बदरा अलर्ट जारी