Rashtriya Military School RMS Result 2025 : राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में काशीपुर के तीन विद्यार्थियों का चयन, बढ़ाया क्षेत्र का मान…..
Rashtriya Military School RMS Result 2025: उत्तराखंड में प्रतिभावान नौनिहालों की कोई कमी नहीं है यहां के नौनिहाल शिक्षा के क्षेत्र से लेकर खेलकूद के क्षेत्र समेत अन्य सभी क्षेत्रों में भी अपना विशेष योगदान दे रहे हैं जो बेहद सराहनीय और प्रशंसा के काबिल है। प्रदेश के होनहार बच्चे आए दिन शिक्षा के क्षेत्र में नई-नई उपलब्धियां हासिल कर रहे है । इसी बीच उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर के तीन विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में हुआ है। जो पूरे क्षेत्र के लिए बेहद गर्व की बात है। बताते चलें देशभर मे कुल पांच राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल है जिनमें प्रवेश पाना खुद में एक विशेष उपलब्धि है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Acedmy Kashipur: उत्तराखंड एकेडमी के 53 बच्चों ने की सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा क्वालीफाई
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत Uttarakhand academy Kashipur:-
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर के प्रतिष्ठित उत्तराखंड एकेडमी के प्रधानाचार्य कमलेश सिंह जैडा ने जानकारी देते हुए बताया की उनके तीन विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल की प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण कर विशेष उपलब्धि हासिल की है। जिसमें एकेडमी की छात्रा पूजा पुत्री संजय कुमार, छात्र ध्रुव देव पुत्र सुशील कुमार व छात्र विवेक कुमार पुत्र मुनेश कुमार ने चयन पाकर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। बताते चले पूजा और ध्रुव का राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चैल हिमाचल प्रदेश के लिए चयन हुआ है जबकि विवेक सिंह का चयन राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर राजस्थान के लिए हुआ है ।
यह भी पढ़ें- गौरवान्वित हुआ उत्तराखंड: सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के 60 कैडेट्स ने उत्तीर्ण की NDA परीक्षा
एकेडमी के प्रधानाचार्य कमलेश सिंह जैडा ने देवभूमि दर्शन से बातचीत में बताया कि पूरे देश भर में 5 मिलिट्री स्कूलों मे कक्षा 6 व कक्षा 9 के लिए लाखों बच्चे हर वर्ष परीक्षा देते हैं जिसमें चयनित होना अपने आप में बहुत बड़ी कामयाबी है। इतना ही नहीं बल्कि ओबीसी वर्ग में मात्र चार बालिकाओं का चयन पूरे देश में हुआ है जिसमें एक छात्रा पूजा भी चयनित हुई है जो एक छोटे शहर से ताल्लुक रखती है । तीनो बच्चों की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं एकेडमी के डायरेक्टर गोपाल सिंह जैडा ने बच्चों को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।