उत्तराखंड में मंकी पॉक्स को लेकर अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतने की दी सलाह
By
Uttarakhand monkey pox symptoms: उत्तराखंड में मंकी पॉक्स को लेकर अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतने की दी सलाह, जानें क्या है इसके लक्षण…
Uttarakhand monkey pox symptoms विश्वभर के कई देशों में मंकी पॉक्स वायरस अपनी दस्तक दे चुका है इतना ही नहीं बल्कि भारत में भी मंकी पॉक्स के कई मामले सामने आए हैं। जिसको लेकर उत्तराखंड राज्य मे स्वास्थ्य विभाग ने मंकी पॉक्स के मामलों को लेकर अलर्ट जारी किया है हालांकि उत्तराखंड में अभी एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया है लेकिन लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने के साथ ही वायरस से संबंधित लक्षणों की पहचान करने की सलाह दी है। मंकी पॉक्स के लक्षणों मे बुखार, सिर दर्द ,मांसपेशियों में दर्द पीठ में दर्द और शरीर पर दाने शामिल है जो आमतौर पर चेहरे और हाथ पैरों पर उभरते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि अगर किसी भी व्यक्ति में यह लक्षण दिखाई देते हैं तो उन्हें तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच करानी चाहिए साथ ही मंकी पॉक्स के प्रचार को रोकने के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखना और संक्रमित व्यक्तियों से दूरी बनाकर रखना महत्वपूर्ण है।
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड के टिमरू परफ्यूम की महक अब पहुचेगी विदेशों तक, स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार
Uttarakhand monkey pox case alert बता दें मंकी पॉक्स को लेकर उत्तराखंड में स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो चुका है। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएमओ को निगरानी और एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। हालांकि अभी तक प्रदेश में मंकी पॉक्स का एक भी मामला सामने नहीं आया है लेकिन लोगों को जागरूक करना आवश्यक है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर तारा आर्य ने कहा कि मंकी पॉक्स एक वायरल संक्रमण है जो एक रोगी से दूसरे रोगी में फैलता है जिसके लक्षण बुखार, सिर दर्द मांसपेशियों में दर्द , पीठ में दर्द और शरीर में दाने उठना है। उन्होंने कहा कि अफ्रीका व अन्य देशों की यात्रा करने वाले लोगों की निगरानी की जाए और यदि मरीज में संक्रमण के लक्षण दिखाई देते हैं तो उन्हें तत्काल जांच कर आइसोलेट किया जाए। बताते चलें 2022 से अब तक भारत में मंकी पॉक्स के कुल 30 से अधिक मामले सामने आए हैं जिसमें आखिरी मामला मार्च 2024 में सामने आया था जबकि भारत में मंकी पॉक्स का पहला मामला जुलाई 2022 में सामने आया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2022 से अब तक दुनिया भर के 116 देशों में मंकी पॉक्स के कुल 99,176 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 208 लोगों की मौत तक हो चुकी है।