बधाई: हल्द्वानी की प्रियंका मेहता ने शिमला में आयोजित साइकिल रैली में हासिल किया पहला स्थान….
By
Priyanka Mehta cycle rally: देश के दूसरे राज्यों से आए अपने प्रतिद्वंद्वियों को करारी शिकस्त देते हुए प्रियंका ने हासिल की यह अभूतपूर्व उपलब्धि….
Priyanka Mehta cycle rally
उत्तराखंड की बेटियां राज्य का नाम गौरवान्वित करने का एक भी अवसर नहीं छोड़ती है।आए दिन हम आपको उत्तराखंड की एक ना एक होनहार बेटी से रूबरू कराते रहते हैं इसी कड़ी में फिर आज हम आपको उत्तराखंड की होनहार बेटियों से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी मेहनत से उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र की प्रियंका की जिन्होंने शिमला में आयोजित महिला वर्ग साइकिल रैली में पहले स्थान हासिल किया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: वन दरोगा नव्या पांडे ने अबूधाबी में जीता पदक, बढ़ाया देश प्रदेश का मान
बता दें कि हल्द्वानी की प्रियंका मेहता ने इस प्रतियोगिता में पहला भोपाल की संध्या मौर्य ने दूसरा और शिमला की दिविजा सूद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं इसके साथ ही पुरुष मास्टर्स (आयु 40 से 55 वर्ष) वर्ग में कुल्लू के सुनील बरोंगपा ने प्रथम देहरादून के अमित ने दूसरा और पावंटा साहिब के अनिंदर सिंह बाजवा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पुरुष सब जूनियर (आयु 15 वर्ष से कम) वर्ग में देहरादून के अश्विन ने पहला कार्तिके ने दूसरा और आरव ठाकुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बताते चलें कि एम.टी.बी. शिमला साइकिल रैली के दूसरे व अंतिम दिन प्रतिभागियों द्वारा 70 किलोमीटर तक सफर तय किया गया। इस रैली का आयोजन शिमला के आसपास के क्षेत्र में किया गया तथा रिज मैदान पर रैली की समाप्ति हुई।