Uttarakhand weather update today : होली से पहले एक बार फिर करवट लेगा मौसम, बारिश बर्फबारी की संभावना…
Uttarakhand weather update today :उत्तराखंड में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है जिसके चलते प्रदेश के कई इलाकों में चटक धूप खिली हुई है जबकि शाम के समय प्रदेश के कई हिस्सों में हवाएं चल रही हैं। वहीं राजधानी देहरादून समेत कई पर्वतीय इलाकों में बादल मंडरा रहे हैं। इसी बीच मौसम एक बार फिर से करवट ले सकता है। जिसके चलते कई क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी देखने को मिल सकती है। जिससे प्रदेश के तापमान में गिरावट आने की संभावना बन रही है।
यह भी पढ़े :उत्तराखंड मे फिर बदलेंगे मौसम के मिजाज, भारी बर्फबारी का अलर्ट….
Uttarakhand weather rain snowfall alert today बता दें मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में होली से पहले एक बार फिर से मौसम के मिजाज बदलते हुए नजर आने वाले हैं जिसके चलते ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और हल्के हिमपात की आशंका जताई गई है जिसके कारण एक बार फिर से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। वहीं प्रदेश में अगर आज रविवार की बात करें तो यहां मौसम शुष्क बना रहा जिसके कारण तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है हालांकि सोमवार को मौसम में पूरी तरह से बदलाव देखने को मिल सकते हैं।