Connect with us
Uttarakhand Weather Temperature Today
सांकेतिक फोटो

UTTARAKHAND WEATHER

उत्तराखण्ड हुआ भीषण गर्मी से बेहाल शहरों में पारा 43 पार, पहाड़ों में बारिश ओलावृष्टि से राहत…

Uttarakhand Temperature Today: उत्तराखंड के लोगों का भीषण गर्मी से हुआ बुरा हाल, क‌ई शहरों में पारा पहुंचा 43 पार, पहाड़ों में बारिश ओलावृष्टि से कुछ हद तक राहत……..

Uttarakhand Temperature Today: उत्तराखंड मे इस बार पड़ रही रिकॉर्ड तोड़ गर्मी लोगों की परेशानियां बढ़ा रही है। प्रदेश के मैदानी इलाके तो गर्मी से तप ही रहे है लेकिन इसके साथ ही पहाड़ों में भी गर्मी का कहर जारी है। उत्तराखंड में छुट्टियां मनाने पहुंच रहे लोगों को भी इस बार भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल प्रदेश की राजधानी देहरादून समेत हल्द्वानी शहर में तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच गया है वहीं दूसरी ओर बीते गुरुवार को उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मौसम ने करवट ली है जिसके चलते टिहरी और उत्तरकाशी समेत ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बारिश और कई स्थानों पर ओलावृष्टि से राहत मिली है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand weather next 5 days: उत्तराखंड के इन जिलों में 3 जून तक बारिश का अलर्ट जारी…

Uttarakhand Temperature in June
बता दें उत्तराखंड के कई मैदानी शहरों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। हरिद्वार, देहरादून विकासनगर, रूद्रपुर, काशीपुर आदि शहरों में तपती गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। दोपहर से शाम के 5:00 बजे तक लू के थपेड़ों से लोगों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं इस भीषण गर्मी के चलते घर में मौजूद पंखे, कूलर भी अब गर्म हवा छोड़ने लगे हैं। इस तपती गर्मी के कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में राज्य के मैदानी क्षेत्रों में तापमान में और भी अधिक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। लगातार बढ़ते तापमान के कारण दुकानों में एसी कूलर का स्टाक खत्म हो गया है। जिस कारण लोग एडवांस बुकिंग कराने लगे हैं। हालांकि मौसम विभाग ने आगामी 3 जून तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश ओलावृष्टि का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं दूसरी ओर बीते गुरुवार को पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम ने करवट ली है जिसके चलते रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, टिहरी ,चमोली ,पौड़ी और नैनीताल के कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के चलने के साथ ही झमाझम बारिश और ओलावृष्टि भी हुई। मौसम मे बदलाव होने के कारण इन जिलों में कुछ हद तक लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

यह भी पढ़ें- गर्मियों की छुट्टियां शुरू होते ही पर्यटकों से पैक हुए नैनीताल मसूरी, यातायात व्यवस्था धड़ाम

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND WEATHER

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!