उत्तराखण्ड: पहाड़ के स्कूल में अचानक बीमार पड़े 22 बच्चे, एक छात्र दिल्ली रेफर, स्कूल बंद
By
Almora school news uttarakhand: स्कूल में एक साथ 22 छात्रों के बीमार पड़ने से हड़कंप, आगामी तीन दिनों तक शिक्षा विभाग ने किया स्कूल बंद….
राज्य के अल्मोड़ा जिले से एक हैरतअंगेज खबर सामने आ रही है जहां एक स्कूल के 22 छात्रों के अचानक बीमार पड़ने से क्षेत्र में हड़कंम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि छात्र अचानक बुखार, खांसी और जुकाम से ग्रसित हो गए हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए जहां शिक्षा विभाग ने एहतियातन तीन दिनों के लिए स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि एक छात्र की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया है। बता दें कि यह पूरा मामला अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे ब्लाक के राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय वल्मरा का बताया गया है। इस संबंध में जिले के सीएमओ डा. आरसी पंत ने बताया कि मामले का संज्ञान लिया जा रहा है। उन्होंने जरूरत पड़ने पर शिविर लगाकर बच्चों की स्वास्थ्य जांच कराने की बात कही है।
(Almora school news uttarakhand)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी रहें सावधान
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे ब्लाक के राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय वल्मरा में 44 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। बताया गया है कि इनमें से 22 छात्रों को अचानक सर्दी, जुकाम और बुखार की शिकायत हुई है। संक्रमण का स्तर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इतनी बड़ी संख्या में बच्चों के संक्रमित होने से जहां स्कूल में कार्यरत अध्यापकों के साथ ही बच्चों के अभिभावक चिंतित एवं परेशान हैं वहीं मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ ही शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि सबसे अधिक सातवीं कक्षा के 14 बच्चे संक्रमित निकले। स्थानीय लोगों के मुताबिक एक छात्र की तबीयत अधिक बिगड़ने पर उसके परिजन उसे लेकर भिकियासैंण स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां से हायर सेंटर रेफर करने पर परिजनों ने उसे दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया है।
(Almora school news uttarakhand)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में बाइक सवार युवक पर झपटा गुलदार, बुरी तरह उधेड़ कर किया घायल
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
